Movie prime

बिग बॉस 19 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले: गौरव खन्ना बने विजेता, राशि के साथ ले गए ट्रॉफी!

 
बिग बॉस 19 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले: गौरव खन्ना बने विजेता, राशि के साथ ले गए ट्रॉफी!
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
मुंबई I रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का सफर आखिरकार समाप्त हो गया। 16 हफ्तों की ड्रामा, इमोशंस, टास्क और कंट्रोवर्सी से भरी जंग के बाद सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में विजेता का ऐलान किया। 'अनुपमा' फेम एक्टर गौरव खन्ना ने फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट को कड़ी टक्कर देते हुए शो की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। गौरव को न सिर्फ ट्रॉफी मिली, बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी इनाम में हासिल हुई।
ग्रैंड फिनाले की रात बेहद रोमांचक रही। टॉप 5 फाइनलिस्ट्स - गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोर, तन्या मित्तल और अमाल मलिक - स्टेज पर नजर आए। सलमान खान ने सबसे पहले प्रणीत मोर को थर्ड प्लेस पर एलिमिनेट किया, फिर तन्या और अमाल को बाहर का रास्ता दिखाया। आखिरकार टॉप 2 में गौरव और फरहाना के बीच मुकाबला हुआ, जहां गौरव ने दर्शकों के वोटिंग से बाजी मार ली। सलमान ने विजेता का नाम पुकारते हुए कहा, "बिग बॉस 19 के विनर हैं... गौरव खन्ना!" इस ऐलान के साथ ही स्टेज पर खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरव खन्ना का सफर शो की शुरुआत से ही शानदार रहा। उन्होंने टास्क जीतकर 'टिकट टू फिनाले' हासिल किया था और टॉप 5 में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी। शो में उनकी शांत और स्ट्रैटेजिक गेमप्ले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सलमान खान ने भी उन्हें 'टीवी का सुपरस्टार' कहकर सराहा। फिनाले में गौरव ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ-साथ एक लग्जरी कार भी जीती। फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट ने भी अपनी जर्नी के लिए तालियां बटोरीं।
'बिग बॉस 19' का प्रसारण 24 अगस्त से शुरू हुआ था और 7 दिसंबर को इसका धमाकेदार अंत हुआ। इस सीजन में कई कंट्रोवर्सी, दोस्ती और दुश्मनी ने सुर्खियां बटोरीं। गौरव की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाई का तांता बांध दिया। एक यूजर ने लिखा, "गौरव की डिग्निटी और रेजिलिएंस ने सबको इंस्पायर किया!"