Movie prime

Bihar Chunav 2025 : CM Yogi के ‘तीन बंदर’ वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- टोली में बैठा दिये जाएं तो...

 
Akhilesh Yadav
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का एक बयान सियासी चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। दरभंगा की चुनावी सभा में दिए गए उनके “तीन बंदर” वाले बयान पर अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव का पलटवार

सीएम योगी के बयान के बाद अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ बंदर नजर आते हैं, बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!

क्या कहा था सीएम योगी ने?

दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो का संदेश देते थे, लेकिन इंडिया गठबंधन के तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू एनडीए सरकार के अच्छे काम न देख पा रहे हैं, न सुन पा रहे हैं और न ही उसके बारे में बोल पा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, लेकिन विपक्ष केवल आलोचना में व्यस्त है।

बदलाव तय है, बनेगा नौजवान मुख्यमंत्री– अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन लाने के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि, बिहार में इस बार एक नौजवान मुख्यमंत्री की सरकार बनने जा रही है। जनता अब पुराने चेहरों से ऊब चुकी है और नई सोच को मौका देना चाहती है।

चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज

बिहार चुनाव के प्रचार में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बड़े नेता भी लगातार सभाएं कर रहे हैं। एक ओर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं अखिलेश यादव महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।