Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी 2 नवम्बर को पटना में करेंगे रोड शो, नवादा और आरा में दो जनसभाएं भी करेंगे संबोधित
Patna : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 नवम्बर को बिहार दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी पटना में शाम 4 बजे से रोड शो करेंगे, जो राजग (एनडीए) उम्मीदवारों के समर्थन में होगा। इसके साथ ही वे नवादा और आरा में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

जारी रूट मैप के अनुसार, रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर से होगी। यह नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बाकरगंज और गांधी मैदान के पास से गुजरते हुए उद्योग भवन पर समाप्त होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों — बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज की जनता को संबोधित करने का संदेश देंगे।
भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

भाजपा का दावा है कि इस बार बिहार में राजग की सरकार “20 साल के बहुमत का रिकॉर्ड तोड़ने” जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी रैलियों में बार-बार इस लक्ष्य को दोहरा चुके हैं।
राजधानी में प्रधानमंत्री का यह रोड शो बिहार चुनाव अभियान का सबसे बड़ा और निर्णायक आयोजन माना जा रहा है, जिससे एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

