Movie prime

Bihar Election 2025: टिकट न मिलने पर बगावत, NDA-महागठबंधन के 50 से ज्यादा नेता हुए बागी!

 
NDA
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी घमासान तेज हो गया है। टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बगावत का असर इतना बढ़ गया है कि एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधन बागियों से परेशान नजर आ रहे हैं। अब तक 50 से ज्यादा नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।

राजद में बगावत का तूफान

राजद के 27 बागी नेताओं ने या तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का रास्ता चुना है या दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया है। परसा से विधायक छोटे लाल राय अब जदयू टिकट पर मैदान में हैं, जबकि महिला राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल परिहार से निर्दलीय मैदान में हैं। कई अन्य नाम जैसे सरोज यादव (बड़हरा), अनिल यादव (नरपतगंज) और रामसखा महतो (चेरिया बरियारपुर) भी बगावत की राह पर हैं।

जदयू में भी मचा बवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी बागियों से परेशान है। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने राजद का हाथ थामकर धमदाहा से चुनावी ताल ठोकी है, वहीं नीतीश के करीबी पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (बड़हरिया) और विधायक सुदर्शन (बरबीघा) निर्दलीय मैदान में हैं। कुल 16 नेताओं को जदयू ने पार्टी से निकाल दिया है।

बीजेपी ने भी काटे टिकटधारियों के पंख

बीजेपी ने भी अनुशासनहीनता के आरोप में 6 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। इनमें कहलगांव से विधायक पवन यादव, बहादुरगंज से वरुण सिंह, और गोपालगंज से अनूप श्रीवास्तव शामिल हैं। पार्टी ने सभी को छह साल के लिए निलंबित किया है।

बिहार की सियासत में इस बार मुकाबला सिर्फ गठबंधनों के बीच नहीं, बल्कि पार्टियों के अंदर भी है। बागियों के कारण कई सीटों पर समीकरण बदल गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जनता इन नाराज नेताओं को कितना समर्थन देती है और किसका खेल बिगाड़ती है।