Movie prime

बिहार चुनाव: पीएम मोदी का RJD-कांग्रेस पर तीखा प्रहार, 'लालटेन युग' और 'जंगलराज' की दिलाई याद

 
PM MODI
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मुजफ्फरपुर I बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को 'जंगलराज' करार देते हुए कहा कि 'लालटेन युग' के लोग बिहार को बिजली नहीं दे पाएंगे। पीएम ने 2001 के गोलू अपहरण कांड का जिक्र कर RJD के दौर की क्रूरता को याद दिलाया और एनडीए की प्राथमिकता बिहार के विकास को बताया।

पीएम मोदी ने कहा, ''बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही एनडीए और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।''

RJD पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने RJD पर तंज कसते हुए कहा, ''बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्यम चाहिए, उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज चाहिए। सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?''

2001 गोलू अपहरण कांड की याद

पीएम मोदी ने जंगलराज के दिनों को याद करते हुए मुजफ्फरपुर के लोगों से कहा, ''आप RJD सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते। इसी शहर में 2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप कर लिया था और बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे। जब रुपये नहीं दे पाए, तो RJD के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से बालक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है। गरीब का हक लूट जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं। ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।''