Movie prime

बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर, 8 लोगो की मौत, रेस्क्यू जारी

 
बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर, 8 लोगो की मौत, रेस्क्यू जारी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बिलासपुर I छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लालखदान रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की भयानक टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 8 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर लालखदान के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ। पैसेंजर ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, जो कोरबा की ओर जा रही थी। अचानक एक ही पटरी पर आने वाली मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और आसपास की चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

रेलवे प्रशासन ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम, मेडिकल यूनिट और आरपीएफ की टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी सहायता के लिए पहुंची हुई हैं। घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

इस हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक रूटों से डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को बसों और अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (1072) जारी किए हैं, जहां यात्री जानकारी ले सकते हैं।

हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक आंकड़ों से संकेत मिल रहा है कि सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी या मानवीय चूक हो सकती है। रेलवे की जांच टीम मौके पर पहुंचकर तथ्यों की पड़ताल कर रही है। यह मार्ग देश के सबसे व्यस्ततम रेल रूटों में से एक है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी।

रेल मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के त्वरित उपचार और प्रभावित यात्रियों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।