Movie prime

कांग्रेस का ऐलान: 5 जनवरी से देशभर में 'मनरेगा बचाओ अभियान', खरगे-राहुल ने की घोषणा

 
कांग्रेस का ऐलान: 5 जनवरी से देशभर में 'मनरेगा बचाओ अभियान', खरगे-राहुल ने की घोषणा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को समाप्त करने के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद खरगे ने बताया कि पार्टी 5 जनवरी से पूरे देश में 'मनरेगा बचाओ अभियान' शुरू करेगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस अपील का पूरा समर्थन किया है।

सीडब्ल्यूसी बैठक में कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा को बचाने का संकल्प लिया। खरगे ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी और सरकार के फैसले का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी। उन्होंने मनरेगा को केवल एक योजना नहीं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त काम करने का अधिकार बताया। इसे कमजोर या समाप्त करना गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण परिवारों के अधिकारों पर सीधा हमला है।

खरगे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को समाप्त कर 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' (वीबी-जी राम जी) अधिनियम लागू किया है, जो महात्मा गांधी के नाम और विचारों का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोग नाराज हैं और सरकार को इसके राजनीतिक नतीजे भुगतने पड़ेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और मजबूत विरोध जारी रखेगी।

बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा यूपीए सरकार की दूरदर्शी योजना थी, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा गया था। अब इसे बदलकर ग्रामीण गरीबों की आजीविका पर प्रहार किया जा रहा है। पार्टी ने इस अभियान को राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है।