Movie prime

पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, मिनटों में ऐसे चेक करें अपना नाम

 
Yccycyf
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
New Delhi/Kolkata : पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए अहम खबर है। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राज्य की मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। मतदाता अब चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से यह जांच सकते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल है या नहीं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, ड्राफ्ट मतदाता सूची voters.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा आयोग के ECINET मोबाइल ऐप पर भी मतदाता सूची देखी जा सकती है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। 
इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी जारी हुआ ड्राफ्ट
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में भी मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जा रहा है। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR की गणना अवधि पूरी हो चुकी है।
राजनीतिक दलों को भी मिलेगी ड्राफ्ट सूची
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची के मसौदे की प्रति साझा करेंगे। साथ ही यह ड्राफ्ट सूची CEO और DEO की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं की अलग-अलग सूचियां भी CEO और DEO की वेबसाइटों पर जारी की जाएंगी, ताकि नागरिक समय रहते आपत्तियां दर्ज कर सकें।
कई राज्यों में SIR की समय सीमा बढ़ी
पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग ने CEO के अनुरोध पर तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में SIR की समय सीमा बढ़ा दी थी। आयोग के अनुसार, तमिलनाडु और गुजरात में गणना की अवधि 14 दिसंबर तक बढ़ाई गई है और वहां ड्राफ्ट मतदाता सूची 19 दिसंबर को जारी होगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में गणना 18 दिसंबर तक चलेगी और सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में गणना 26 दिसंबर तक चलेगी और ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को जारी होगी।
केरल के लिए अलग कार्यक्रम
केरल के लिए पहले से तय कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। राज्य में गणना की अवधि 18 दिसंबर को समाप्त होगी और मतदाता सूची का ड्राफ्ट 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांचें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में संबंधित निर्वाचन कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराएं।