Movie prime

Earthquake : सुबह -सुबह भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-NCR, घरों से बाहर निकले लोग

 
 Earthquake
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now


दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 8 बजकर 44 मिनट पर धरती हिलने का अहसास होते ही कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था और इसकी गहराई जमीन के भीतर करीब 5 किलोमीटर बताई गई है।

हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक आए झटकों से लोग कुछ देर के लिए सहम गए। विशेषज्ञों के अनुसार, हल्के भूकंप आमतौर पर नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है।

प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल हालात पूरी तरह सामान्य बताए जा रहे हैं।