Movie prime

नई दिल्ली में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर आग, मची अफरा-तफरी

 
Ravi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे आवास के एक बेडरूम में आग लगी, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और बड़ा नुकसान भी नहीं हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय सांसद रविशंकर प्रसाद घर पर मौजूद थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए।

गौरतलब है कि पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह वर्ष 2016 से 2019 और फिर 2019 से 2021 तक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे। इससे पहले वह करीब दो दशकों तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।