Movie prime

गोवा नाइटक्लब हादसा: अर्पोरा में सिलिंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, 25 लोगों की मौत, कई घायल

 
 गोवा नाइटक्लब हादसा: अर्पोरा में सिलिंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, 25 लोगों की मौत, कई घायल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पणजी I उत्तरी गोवा के अर्पोरा स्थित एक नाइटक्लब में शनिवार देर रात गैस सिलिंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गोवा के पुलिस महानिदेशक अलोक कुमार ने बताया कि मृतकों में 14 क्लब कर्मचारी, 4 पर्यटक और 7 अभी तक अज्ञात शव शामिल हैं।

हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ जब क्लब में भारी भीड़ मौजूद थी। सिलिंडर फटने से अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे क्लब में फैल गई। क्लब में एक ही निकासी द्वार होने और आपातकालीन रास्ते बंद होने के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। कई लोग आग और धुएं की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “गोवा के अर्पोरा में नाइटक्लब में हुई आग की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पीएमओ ने घोषणा की है कि:
- मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये
- घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

सीएम सावंत मौके पर पहुंचे

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इसे राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि क्लब ने अग्नि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह उल्लंघन किया था। अवैध निर्माण और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने बताया कि क्लब पिछले साल ही खोला गया था और प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आपातकालीन निकास सील थे तथा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट भी संदिग्ध था।

राहत और बचाव कार्य जारी

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां रातभर आग बुझाने में जुटी रहीं। सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।