Movie prime

हिमाचल: सोलन के अर्की बाजार में भीषण आग, 8 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत, 8 लोग लापता

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित अर्की बाजार में रविवार देर रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 7 से 8 लोगों के लापता होने की सूचना है। लापता लोगों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और 4 बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं।

कुछ ही मिनटों में बाजार बना आग का गोला

जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले एक रिहायशी मकान में लगी और कुछ ही पलों में आसपास की दुकानों और मकानों तक फैल गई। तेज लपटों और घने धुएं ने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 6 से अधिक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि कई दुकानें भी स्वाहा हो गईं।

LPG सिलेंडर फटने से हालात बिगड़े

आग के दौरान कई घरों में रखे LPG सिलेंडर फट गए, जिससे आग और अधिक भड़क उठी। सिलेंडरों के धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर घरों से बाहर निकल आए। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कई घंटे की कड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बाजार का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

कारणों की जांच जारी, सर्च ऑपरेशन तेज

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक संजय अवस्थी ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लापता लोगों की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। कई परिवारों का घर-बार और रोज़गार का साधन आग में जलकर खत्म हो गया। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं आग के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।