Movie prime

भारत ने रचा इतिहास: PM मोदी ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम व बॉक्सर्स को जीत पर दी बधाई

 
 भारत ने रचा इतिहास: PM मोदी ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम व बॉक्सर्स को जीत पर दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I भारतीय खेल इतिहास में रविवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो में आयोजित पहले ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी।

फाइनल की झलक  

पी. सारा ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना सकी (5 विकेट के नुकसान पर)। जवाब में भारत ने महज 12 ओवर में 117/3 रन बनाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए। लीग स्टेज में भारत ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, अमेरिका और पाकिस्तान को हराया था। सेमीफाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।  

ब्लाइंड क्रिकेट की खासियत
  
इस खेल में सफेद रंग की प्लास्टिक गेंद का इस्तेमाल होता है, जिसमें छोटी-छोटी धातु की गेंदें भरी होती हैं। लुढ़कते समय ये गेंदें खनखनाती हैं, जिससे दृष्टिबाधित खिलाड़ी दिशा और दूरी का अंदाजा लगा पाते हैं। टीम में B1, B2, B3 और B4 श्रेणी के खिलाड़ी होते हैं, जिनकी दृश्य क्षमता अलग-अलग स्तर की होती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, टीम भावना और दृढ़ संकल्प का चमकता उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”

बॉक्सिंग में भी भारत चमका  

इसी दिन विश्व बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। भारत ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 20 पदक जीते, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।  

पीएम मोदी ने मुक्केबाजों को बधाई देते हुए लिखा कि हमारे मुक्केबाजों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। नौ स्वर्ण सहित 20 पदक अभूतपूर्व हैं। यह हमारे खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प का परिणाम है। बधाई हो और आगे के लिए शुभकामनाएं!”