Movie prime

वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को आज सम्मानित करेंगे PM मोदी, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत 

Indian Women Cricket Teamविश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंची, जहां खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से मुलाकात कर इस ऐतिहासिक जीत का सम्मान करेंगे। 

 
Indian Women Cricket Team
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Indian Women Cricket Team: भारत की विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम मंगलवार शाम कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में दिल्ली पहुंची, जहां खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर टीम से मुलाकात करेंगे और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज पैलेस तक टीम के स्वागत का माहौल बेहद जोशीला रहा। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और स्नेह राणा ने ढोल की थाप पर नाचकर जश्न मनाया। मौके पर मौजूद प्रशंसकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस पल का स्वागत किया।

टीम को मुंबई से दिल्ली लाने के लिए स्टार एयर की विशेष चार्टर फ्लाइट (S5-8328) का इंतजाम किया गया था। सुरक्षा कारणों से दिल्ली एयरपोर्ट के जनरल एविएशन टर्मिनल पर आम लोगों की एंट्री नहीं थी, केवल मीडिया को अनुमति दी गई। राजधानी पहुंचने के बाद टीम सीधा होटल रवाना हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खिलाड़ी अपने गृह नगर लौट जाएंगी, जबकि शेफाली वर्मा सीधे नगालैंड रवाना होंगी, जहां वह उत्तर जोन की कप्तानी करेंगी।

उधर, ICC महिला वनडे रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभाव छोड़ा है। स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर खिसकी हैं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स नौ स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गई हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंचीं। वहीं, दीप्ति शर्मा आलराउंडर की सूची में चौथे स्थान पर कायम हैं।