Movie prime

टिश्यू पेपर पर लिखा 'प्लेन में बम' है...लखनऊ में इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

 
Indigo
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से बागडोगरा जा रही एक फ्लाइट में रविवार को बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6650 से जुड़ा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के माध्यम से सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान के अंदर टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिस पर लिखा था, “प्लेन में बम।” इसी सूचना के आधार पर सभी सुरक्षा मानकों और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित रूप से लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, जिसके बाद उसे आइसोलेशन बे में खड़ा कराया गया।

222 यात्री और 8 शिशु थे सवार
पुलिस ने बताया कि विमान में कुल 222 यात्री और 8 शिशु सवार थे। इसके अलावा 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। सुरक्षा को देखते हुए सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया।

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अन्य सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन मौके पर पहुंच गए। विमान और उसके आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

कुछ देर प्रभावित रहा उड़ान संचालन
इस घटना के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।