Movie prime

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मुलाकात, जयशंकर और पाक नेता आमने-सामने

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री व बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को ढाका में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अंतिम संस्कार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जयशंकर ने बेटे तारिक रहमान को प्रधानमंत्री मोदी का शोक संदेश सौंपा और पाक नेता अयाज़ सादिक से संक्षिप्त मुलाकात की।

 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मुलाकात, जयशंकर और पाक नेता आमने-सामने
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Dhaka/New Delhi : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया को ढाका में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संवेदना संदेश भी सौंपा।

अंतिम संस्कार के दौरान जयशंकर की मुलाकात पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता और नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक से भी हुई। यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी, जिसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। यह मुलाकात ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं के बीच पहली सार्वजनिक भेंट मानी जा रही है।

खालिदा जिया को ढाका के मानिक मियां एवेन्यू स्थित कब्रिस्तान में उनके दिवंगत पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया लंबे समय से बीमार थीं और 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था। अंतिम संस्कार में देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति और राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए।