Movie prime

शरजील-उमर खालिद की जमानत खारिज होते ही JNU में बवाल, PM मोदी–अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे

सुप्रीम कोर्ट से शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद जेएनयू में देर रात विरोध प्रदर्शन हुआ। साबरमती हॉस्टल के बाहर नारेबाजी को लेकर जेएनयू प्रशासन ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

 
शरजील-उमर खालिद की जमानत खारिज
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली: शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार देर रात तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। जेएनयू छात्र संघ (जेएनएसयू) और वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने साबरमती हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली दंगों के दोनों आरोपितों के समर्थन में नारे लगाए गए, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का आरोप है। इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए जेएनयू प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि मंगलवार देर रात तक किसी कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।

वामपंथी छात्र संगठन आइसा से जुड़े छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर असहमति जताई। इस दौरान जेएनएसयू अध्यक्ष अदिती ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण और संवैधानिक दायरे में था।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दिल्ली इकाई ने इस प्रदर्शन को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एबीवीपी का आरोप है कि वामपंथी संगठनों ने हिंसा को उकसाने वाली और देशविरोधी मानसिकता दर्शाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। संगठन ने इसे शैक्षणिक गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जेएनयू परिसर में इस तरह की नारेबाजी और विवादित गतिविधियों को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।