जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश, 7 देशों के चीफ जस्टिस के सामने ली शपथ
नई दिल्ली I राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) पद की शपथ दिलाई। जस्टिस सूर्यकांत देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ हिंदी भाषा में ली, जिसकी चारों तरफ भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
शपथ ग्रहण समारोह भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में इसलिए भी खास रहा क्योंकि पहली बार किसी CJI के शपथ ग्रहण में इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय न्यायिक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। समारोह में ब्राजील, भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ न्यायाधीश उपस्थित रहे।
23 नवंबर को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई ने पद से इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण के दौरान जस्टिस गवई ने नए CJI जस्टिस सूर्यकांत को गले लगाकर हार्दिक स्वागत किया। शपथ के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
शपथ ग्रहण के बाद नए मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और परिसर में महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
