Movie prime

लियोनेल मैसी का तीन दिवसीय भारत दौरा शुरू, कोलकाता से हैदराबाद तक दिखेगा फुटबॉल का जादू

 
Fft
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Kolkata : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी आज से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरुआत मैसी ने कोलकाता से की, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और अभिनेता शाहरुख खान सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद मैसी हैदराबाद पहुंचेंगे, जहां शाम को एक हाई-प्रोफाइल फ्रेंडली एग्जिबिशन फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
हैदराबाद में राहुल गांधी करेंगे मैसी से मुलाकात
आज 13 दिसंबर 2025 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी फुटबॉल स्टार लियोनेल मैसी से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी दोपहर करीब 2:15 बजे दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट द्वारा हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे ताज फलकनुमा पैलेस होटल जाएंगे, जहां मैसी से उनकी मुलाकात तय है।
एग्जिबिशन में रहेंगे खास मेहमान
मैसी ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत कोलकाता से हैदराबाद पहुंचे हैं। शाम को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लियोनेल मैसी की टीम और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टीम के बीच एग्जिबिशन फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने राहुल गांधी भी स्टेडियम पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राचकोंडा पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू के अनुसार, करीब 3000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। राहुल गांधी रात में ही दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
अल-सुबह कोलकाता पहुंचे मैसी, फैंस में जबरदस्त उत्साह
लियोनेल मैसी 13 दिसंबर की सुबह करीब 2:26 बजे अपने निजी गल्फस्ट्रीम V विमान से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। ठंडी रात के बावजूद हजारों प्रशंसक एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए। अर्जेंटीना के झंडे लहराते, मैसी का नाम चिल्लाते और मोबाइल से वीडियो बनाते फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़ों की गूंज और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की मौजूदगी ने माहौल को उत्सव में बदल दिया।
हयात रीजेंसी में ठहरे मैसी
कड़ी सुरक्षा के बीच मैसी को VIP एग्जिट से सीधे होटल ले जाया गया। सुबह करीब 3:30 बजे वे हयात रीजेंसी होटल पहुंचे, जहां भी बड़ी संख्या में प्रशंसक उनका इंतजार कर रहे थे। होटल की लॉबी अर्जेंटीना समर्थकों से भरी नजर आई। नीले-सफेद जर्सी, स्कार्फ और नंबर 10 की जर्सी बेचते स्ट्रीट वेंडर्स माहौल को और खास बना रहे थे। मैसी का यह भारत दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बनने जा रहा है, जिसमें खेल, राजनीति और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी इसे और भी खास बना रही है।