Movie prime

लोकसभा में सत्र विस्तार पर बहस, पीएम-प्रियंका के बीच तीखी नोकझोंक

 
Ffgg
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
New Delhi : संसद के शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन में अपने चैंबर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव, घोसी सांसद राजीव राय समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सत्र बढ़ाने की मांग पर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र काफी छोटा रहा और इसे और लंबा होना चाहिए था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि "हां, नारे लगाने के लिए…”। पीएम की इस टिप्पणी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं नारे भी देती हूं और सदन में भाषण भी।
बैठक के बाद धर्मेंद्र यादव का बयान
बैठक के बाद संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह एक परंपरा रही है कि सत्र की समाप्ति पर लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करते हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे और कई विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन उन बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 111 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से सत्र सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
एक दिसंबर से शुरू हुआ था शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हुआ था। अंतिम दिन ‘वंदे मातरम्’ की धुन बजाए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।