नाम भी देखो न, जैसा नाम वैसा काम...शहाबुद्दीन के गढ़ में जमकर गरजे सीएम योगी
Oct 29, 2025, 15:52 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के प्रचार अभियान को तेज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी प्रत्याशी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यहां से जिस उम्मीदवार को उतारा गया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए न केवल इलाके में बल्कि पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम! यूपी में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। वहीं आरजेडी और उसके सहयोगी आज भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।”
राम भक्तों पर गोली चलाती है समाजवादी पार्टी’
सभा में सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने का अपराध किया था, जबकि समाजवादी पार्टी ने यूपी में राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं।
उन्होंने कहा कि जब भी इन दलों को सत्ता मिली, उन्होंने युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। “डबल इंजन की सरकार ने अब वह स्थिति बदल दी है। आज हर बिहारी अपने गौरव और सम्मान के साथ देश-दुनिया में अपनी पहचान प्रस्तुत कर रहा है।”
राम जानकी मार्ग’ से जुड़ेगा अयोध्या और सीतामढ़ी
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास को नई दिशा दे रही है। “हमने 6,100 करोड़ रुपये की लागत से राम जानकी मार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू किया है, जो अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अराजकता फैलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। और जो थोड़ा बहुत बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।”
यह जनसभा एनडीए के लिए बिहार चुनाव में माहौल बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने अपनी ‘कानून-व्यवस्था’ और ‘विकास’ की छवि को बिहार के मतदाताओं के सामने मजबूती से रखा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम! यूपी में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। वहीं आरजेडी और उसके सहयोगी आज भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।”
राम भक्तों पर गोली चलाती है समाजवादी पार्टी’
सभा में सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने का अपराध किया था, जबकि समाजवादी पार्टी ने यूपी में राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं।
उन्होंने कहा कि जब भी इन दलों को सत्ता मिली, उन्होंने युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। “डबल इंजन की सरकार ने अब वह स्थिति बदल दी है। आज हर बिहारी अपने गौरव और सम्मान के साथ देश-दुनिया में अपनी पहचान प्रस्तुत कर रहा है।”
राम जानकी मार्ग’ से जुड़ेगा अयोध्या और सीतामढ़ी
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास को नई दिशा दे रही है। “हमने 6,100 करोड़ रुपये की लागत से राम जानकी मार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू किया है, जो अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अराजकता फैलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। और जो थोड़ा बहुत बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।”
यह जनसभा एनडीए के लिए बिहार चुनाव में माहौल बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने अपनी ‘कानून-व्यवस्था’ और ‘विकास’ की छवि को बिहार के मतदाताओं के सामने मजबूती से रखा।
