Movie prime

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला दिसंबर में भारत दौरे पर, AI कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित

 
Microsoft CEO
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला दिसंबर में भारत का दौरा करने वाले हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि नडेला दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू का दौरा करेंगे, जहां वे सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों और कंपनी के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे।

इस दौरान नडेला AI से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अभी तक यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह दौरा कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के नए दौर में हो रही है, जहां दोनों देश तकनीकी साझेदारी पर फोकस कर रहे हैं।

भारत सरकार 'मेक इन इंडिया' के तहत स्वदेशी ऐप्स और सर्विसेज को बढ़ावा दे रही है, जिससे जोहो कॉर्पोरेशन जैसी भारतीय कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के सस्ते विकल्प के रूप में उभर रही हैं। ऐसे में नडेला का दौरा AI सेक्टर में निवेश बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि नडेला इस साल जनवरी 2025 में भी भारत आए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और AI सेक्टर में 3 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। अब दिसंबर की यह यात्रा उनके विजन को आगे बढ़ाएगी।

भारत में AI प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है। हाल ही में गूगल ने आंध्र प्रदेश में AI डेटा सेंटर के लिए अगले पांच साल में 15 बिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई ने भारतीय यूजर्स के लिए चैटजीपीटी गो का एक साल मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है। नडेला की यात्रा से भारत में AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी को नई गति मिलने की उम्मीद है।