बुरे फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं। अक्टूबर 2025 में कथा के दौरान महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कोर्ट ने उनके खिलाफ आधिकारिक रूप से परिवाद दर्ज कर लिया है। अब अनिरुद्धाचार्य को अदालत में पेश होकर जवाब देना होगा।
प्रियंका चतुर्वेदी की तीखी प्रतिक्रिया
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, एक गुरु, जिनकी इतनी बड़ी फॉलोइंग है, जब वो महिलाओं को लेकर ऐसे बयान देते हैं तो समाज करप्ट होता है।
कांग्रेस सांसदों ने की अपील
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोगों से अपील की कि ऐसे बाबाओं के पास जाना बंद कर दें। उन्होंने कहा, हमारे देश में ऐसे कई बाबा हैं जिनकी जगह जेल में है। उन्हें सुना नहीं जाना चाहिए। लोग ऐसे लोगों को तवज्जो क्यों देते हैं?" उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग इन बाबाओं की "दुकान बंद" कर देंगे, तो वे खुद ही चुप हो जाएंगे।
आखिर अनिरुद्धाचार्य ने क्या कहा था?
अक्टूबर महीने में एक कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने देश की बेटियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आजकल लड़कियों की शादी 25 वर्ष की उम्र में होती है। देर से शादी होने तक लड़कियां कई लड़कों से दोस्ती कर लेती हैं।उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था, इस उम्र तक लड़कियां कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं। उनके इस बयान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद भारी विरोध शुरू हो गया।
अनिरुद्धाचार्य ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार
अपने खिलाफ दर्ज केस पर अनिरुद्धाचार्य ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि वे वकीलों की टीम के साथ पूरे मामले पर रणनीति बना रहे हैं।
1 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 1 जनवरी को होगी, जहां याचिकाकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।
