My India My Vote थीम पर वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्कूल-कॉलेज से घाट तक मतदाता जागरूकता अभियान
वाराणसी: जनपद में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र (बूथ) से लेकर जिला स्तर तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy)” निर्धारित की गई है।
सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रखर कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर युवाओं और महिलाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, स्किट, गीत, नृत्य, पोस्टर, रंगोली, फेस टैटू और ऑनलाइन-ऑफलाइन गेम्स जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराकर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
25 जनवरी को नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां मतदाता जागरूकता नृत्य, लोकगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रंगोली प्रतियोगिता होगी। इसमें आर्य महिला इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया एवं जगतपुर पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस दिन शैक्षणिक संस्थानों में ईएलसी के माध्यम से मतदाता शपथ ग्रहण कराई जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों को भी बुलाकर शपथ दिलाने की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों, खेल मैदानों, ग्राम पंचायतों और तहसील स्तर पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा, आयोग द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता फिल्म “मैं भारत हूं” को जिले के सभी सिनेमा हॉल, टीवी, रेडियो, केबल नेटवर्क और सार्वजनिक स्थलों पर जनहित में प्रसारित किया जाएगा। पहली बार मतदाता बने युवाओं को फोटो पहचान पत्र और विशेष बैज देकर सम्मानित किया जाएगा।
नमो घाट पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के सम्मान का भी आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों का पूरा दस्तावेजीकरण कर जिला निर्वाचन कार्यालय को समय से उपलब्ध कराया जाए।
