Movie prime

कांग्रेस से निलंबन के बाद आई नवजोत कौर सिद्धू की प्रतिक्रिया, बोली- पंजाब कांग्रेस चीफ पर लगाया गंभीर आरोप

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर तीखा हमला बोला।

नवजोत कौर ने लिखा, मैं एक असंवेदनशील, गैर-ज़िम्मेदार, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट अध्यक्ष का साथ देने से इनकार करती हूं। मैं उन सभी भाइयों-बहनों के साथ हूं जिन्हें उनकी अक्षमता और लापरवाही से ठेस पहुंची है। मुझे समझ नहीं आता कि मुख्यमंत्री उन्हें क्यों बचा रहे हैं।”

500 करोड़ टिप्पणी पर सियासत तेज- कांग्रेस ने लिया एक्शन

नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने सोमवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उस बयान के बाद हुई जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में मुख्यमंत्री बनने के लिए “500 करोड़ का सूटकेस चाहिए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने आदेश जारी करते हुए कहा, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।”

कौन-सा बयान बना विवाद?

शनिवार को दिए बयान में नवजोत कौर ने कहा था कि अगर कांग्रेस उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम फेस बनाती है तो वे राजनीति में वापसी करेंगे। उन्होंने आगे कहा, हमारे पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है। आजकल जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है। इस टिप्पणी के बाद पंजाब की राजनीति में तूफान आ गया।

नवजोत कौर ने दी सफाई

विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई दी और कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है।

कांग्रेस के भीतर बढ़ते तनाव और नवजोत कौर के आरोपों ने पंजाब की सियासत को एक बार फिर गरमा दिया है।