Movie prime

जन्मदिन से पहले PM मोदी से मिलने पहुंचे नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी, प्रधानमंत्री ने शेयर की फोटो, लिखा- मुलाकात के...

 
Neeraj
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 7, लोक कल्याण मार्ग पर भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने दो तस्वीरें शेयर की, एक में वे नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बैठकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में पीएम ने लिखा कि मुलाकात के दौरान कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई, जिसमें खेल भी शामिल रहा।



नीरज का 28वां जन्मदिन कल

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा का 28वां जन्मदिन 24 दिसंबर को है। जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाकात नीरज के लिए खास मानी जा रही है। नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खांड्रा गांव में हुआ था।

जनवरी में हिमानी मोर से रचाई थी शादी

नीरज चोपड़ा ने इसी साल 16 जनवरी को पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की थी। यह शादी हिमाचल प्रदेश में बेहद सादगी के साथ हुई थी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए थे।

खेल के लिहाज से 2025 रहा मिला-जुला

नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 खेल के लिहाज से उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल उन्होंने आखिरकार 90 मीटर की दूरी पार करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर दर्ज किया। हालांकि, वे विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके और टोक्यो में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में पदक से चूक गए।

नीरज ने 2020 ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था, जबकि 2024 ओलंपिक में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाकात न केवल उनके जन्मदिन से पहले एक खास पल रही, बल्कि भारतीय खेल जगत के लिए भी उत्साह बढ़ाने वाली मानी जा रही है।