छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर खास तोहफ़ा,वायुसेना की ‘सूर्यकिरण’ टीम करेगी रोमांचक एयर शो
Raipur : छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार राजधानी नवा रायपुर का आसमान ऐतिहासिक नज़ारा पेश करेगा। 5 नवंबर को भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम’ अपने रोमांचकारी हवाई करतबों से राज्यवासियों में गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना जगाएगी। यह शो रजत जयंती समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है।

राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह भव्य एरो शो छत्तीसगढ़ की प्रगति, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनेगा। नवा रायपुर के नीले आसमान में जब सूर्यकिरण टीम ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ जैसी शानदार उड़ानें भरेगी, तब पूरा वातावरण गर्व और रोमांच से भर उठेगा।

राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से इस एरोबैटिक शो की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस नजारे के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन न केवल युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना को मजबूत करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा भी देगा।

गौरतलब है कि सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अब तक 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है, जिनमें श्रीलंका, यूएई, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में दिए गए शो शामिल हैं। टीम ने सिंगापुर एयर शो, दुबई एयर शो और थाई वायुसेना की वर्षगांठ पर भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

