PCS अफसर के दो मासूम बच्चों समेत चार की मौत, अंगीठी से दम घुटने की आशंका
छपरा में PCS अधिकारी के परिवार के सात लोग एक ही कमरे में अंगीठी जलाकर सोए, जिससे दम घुटने से दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाराणसी: वाराणसी के PCS अधिकारी के दो मासूम बच्चों, सास और साढू के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं अफसर की पत्नी, साले और साढू की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बिहार के छपरा शहर में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी, में हुई है, जहां परिवार छुट्टियां मनाने गया था।
जानकारी के अनुसार, PCS अधिकारी की पत्नी अंजलि अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने छपरा आई थीं। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार के सात लोग एक ही कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। देर रात अंगीठी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस कमरे में फैल गई, जिससे ऑक्सीजन का स्तर लगातार घटता चला गया।
शनिवार तड़के एक सदस्य को घुटन महसूस हुई और किसी तरह वह कमरे से बाहर निकल सका। शोर मचाने पर परिजन पहुंचे और सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान PCS अफसर के तीन वर्षीय बेटे तेजस, सात महीने की बेटी गुड़िया, सास कमलावती देवी (70) और साढू के चार वर्षीय बेटे अध्याय के रूप में हुई है। वहीं पत्नी अंजलि, साले अमित कुमार और अध्याय की मां अमीषा की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही ASP राम पुकार सिंह समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।ो
