Movie prime

गुवाहाटी में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, बोले– पूर्वोत्तर के विकास को कभी एजेंडे में नहीं रखा...

 
PM Modi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास कभी प्राथमिकता नहीं रहा। यहां तक कि असम को ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने जैसी साजिशें भी रची जा रही थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में यह सोच हावी थी कि असम और पूर्वोत्तर में जाता ही कौन है। इसी मानसिकता के चलते इस क्षेत्र को आधुनिक एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे नेटवर्क और मजबूत हाईवे जैसी बुनियादी सुविधाओं से दशकों तक वंचित रखा गया।

मेरे लिए असम का विकास जिम्मेदारी भी और जवाबदेही भी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 6–7 दशकों तक लगातार गलतियां कीं, जिन्हें अब उनकी सरकार एक-एक कर सुधार रही है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए असम का विकास केवल जरूरत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और इसकी पूरी जवाबदेही भी है। यही कारण है कि पिछले 11 वर्षों में असम और पूरे पूर्वोत्तर में लाखों-करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि असम भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू करने में देश में नंबर एक राज्य बन चुका है। कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले बिना पर्ची और बिना खर्ची के सरकारी नौकरी मिलना असंभव था, जबकि आज हजारों युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार मिल रहा है।

“हिंसाग्रस्त इलाके अब विकास की राह पर”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौर में असम और पूर्वोत्तर में हिंसा पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं था। आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा, “जो जिले कभी हिंसा और खून-खराबे के लिए जाने जाते थे, वहां अब 4G और 5G के जरिए डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच रही है। ये इलाके आज आकांक्षी जिलों के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यही क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में उभरेंगे। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को लेकर आज एक नया आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है और इसे और मजबूत करने की जरूरत है।