कटिहार में गरजे PM मोदी: कांग्रेस छठ को ड्रामा कहती है, RJD चलाती है कट्टा कल्चर
Patna : बिहार के कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘नामदार’ नेताओं ने छठ महापर्व को ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग आरजेडी पर गुस्सा उतारें और उसे चुनाव में हराएं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने कांग्रेस को “कट्टा दिखाकर” मुख्यमंत्री का नाम घोषित कराया।

पीएम मोदी ने आरजेडी के पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब होने पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर या तो गायब है या इतनी छोटी है कि दूरबीन से भी नहीं दिखती। उन्होंने पूछा कि अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों? कौन सा पाप छिपाया जा रहा है?
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बिहार के लोग आरजेडी से नाराज हों ताकि वह उनके वोट बैंक पर कब्जा कर सके। उन्होंने दावा किया कि अलग-अलग राज्यों के कांग्रेस नेता बिहारियों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहे हैं और इसे कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी घुसपैठियों को संरक्षण देना चाहती हैं और उन्हें बिहार के संसाधनों पर अधिकार दिलाने का प्रयास कर रही हैं।
सीएम नीतीश कुमार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की बहनों को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और अब तक 1.40 करोड़ महिला लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का फायदा यह है कि जनता के पैसे पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता और प्रत्येक रुपया सीधे खाते में पहुंचता है।
