‘मन की बात’ में पीएम मोदी का संबोधन: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर महाकुंभ और स्पेस मिशन तक 2025 को बताया गौरवशाली वर्ष
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण में वर्ष 2025 को उपलब्धियों और राष्ट्रीय गर्व से भरा साल बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश ने सुरक्षा, विज्ञान, अंतरिक्ष, पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।
प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हर कोने से भारत माता के प्रति प्रेम की तस्वीरें सामने आईं। उन्होंने बताया कि ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भी देशभर में उत्साह देखने को मिला।
स्पेस और विज्ञान में ऐतिहासिक उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने उल्लेख किया कि शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहलों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि देश में अब चीतों की संख्या 30 से अधिक हो गई है।
महाकुंभ और राम मंदिर कार्यक्रम को बताया ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 में आस्था और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया, जबकि वर्ष के अंत में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की सेरेमनी ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों में स्वदेशी उत्पादों को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया है।
पीएम मोदी ने दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय की पहल ‘कन्नड़ पाठशाले’ की सराहना की, जहां बच्चों को मातृभाषा सीखने और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
मणिपुर के युवा की प्रेरक कहानी
उन्होंने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का जिक्र करते हुए कहा कि देशभर के छात्रों ने 270 से अधिक सरकारी समस्याओं पर काम किया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने इलाके में बिजली संकट का समाधान सोलर पावर के माध्यम से निकाला।
प्रधानमंत्री ने बताया कि जनवरी 2026 में ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि की जन्मशताब्दी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्वती गिरि ने समाज सेवा और जनजातीय कल्याण को अपना जीवन समर्पित किया और उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
