Movie prime

अटल जयंती पर लखनऊ में PM मोदी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ाया

 
pm modi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने भेदभाव और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया, जबकि भाजपा ने महापुरुषों के योगदान को सम्मान देने का काम किया है।

परिवारवाद की राजनीति पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद अच्छे कामों को सिर्फ एक ही परिवार के नाम से जोड़ दिया गया। योजनाएं, स्मारक और पहचान एक परिवार तक सीमित कर दी गईं। भाजपा सरकार ने इस सोच को बदला और हर महापुरुष के योगदान को सम्मान देने की पहल की। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिश की गई, लेकिन भाजपा ने उनके विचारों और इतिहास को संरक्षित रखा।

भाजपा के संस्कार सबका सम्मान

PM मोदी ने कहा कि आजाद भारत में कई प्रधानमंत्री हुए, लेकिन दिल्ली के संग्रहालयों में कई नेताओं को नजरअंदाज किया गया। एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला। उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्कार सभी का सम्मान करना सिखाते हैं। इसी सोच के तहत नरसिम्हा राव और प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न दिया गया, वहीं मुलायम सिंह यादव और तरुण गोगोई को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।

दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को बताया संकल्प

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय और एकात्म मानववाद का सपना देखा था। उसी विचार को भाजपा सरकार ने अपना संकल्प बनाया है। बिना भेदभाव के शौचालय, मुफ्त इलाज और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं देकर सरकार सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्यूलरिज्म को आगे बढ़ा रही है।

महाराजा बिजली पासी को किया नमन

PM मोदी ने महाराजा बिजली पासी की जयंती का भी उल्लेख किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को उन्होंने आत्मसम्मान, एकता और सेवा की भावना का प्रतीक बताया।

सरदार पटेल और आदिवासी नायकों का सम्मान

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को कमतर आंकने की कोशिश की गई। भाजपा सरकार ने उन्हें उनका उचित सम्मान दिया और दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, महाराज सुहेलदेव और निषादराज जैसे नायकों को भी सम्मान दिलाया गया।

भारत बना मोबाइल निर्माण का बड़ा केंद्र

PM मोदी ने कहा कि टेलीकॉम क्रांति की नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी। आज भारत दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल निर्माता देशों में शामिल है और इंटरनेट उपयोग के मामले में भी अग्रणी है।

गांव-गांव तक पहुंची सड़कें और मेट्रो

प्रधानमंत्री ने बताया कि अटल जी के समय शुरू हुए सड़क अभियान का विस्तार हुआ है। आज गांवों में करीब 8 लाख किलोमीटर सड़कें बन चुकी हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे और मेट्रो नेटवर्क के जरिए नई पहचान बना रहा है।

योजनाओं से करोड़ों लोग जुड़े

PM मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकार की योजनाओं से सीमित लोग जुड़े थे, लेकिन अब 95 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा के दायरे में हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 55 करोड़ लोग जुड़े हैं और जरूरत के समय हजारों करोड़ रुपये की मदद गरीब परिवारों तक पहुंची है।

यूपी में डिफेंस कॉरिडोर से नई ताकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ से छोटे उद्योग मजबूत हो रहे हैं। राज्य में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर भविष्य में दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा। ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब लखनऊ में हो रहा है, जो यूपी की नई ताकत को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा।