Movie prime

PM मोदी का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार: वंदे मातरम पर हंगामा भी अब आउटसोर्स

 
 PM मोदी का कांग्रेस जोरदार प्रहार: वंदे मातरम पर हंगामा भी अब आउटसोर्स
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली I संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ पर हुई विशेष चर्चा की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वंदे मातरम को विश्व इतिहास का अनुपम भावगीत बताते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी इससे मिलता-जुलता कोई राष्ट्रप्रेरक गीत नहीं रहा। उन्होंने इसे आजादी के दीवानों के सपनों को साकार करने की सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।

विपक्ष के हंगामे पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आज हंगामा करने की कोशिश हो रही है, लेकिन लगता है कांग्रेस ने यह काम भी आउटसोर्स कर दिया है।” उन्होंने चुटकी लेते हुए आगे कहा, “दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां आज भी वैसी ही हैं। चलते-चलते INC अब MMC (मुस्लिम मुस्लिम कांग्रेस) बन गई है।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पुराना इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि अक्टूबर 1937 में कोलकाता में कांग्रेस कार्यसमिति ने वंदे मातरम के कुछ अंशों पर आपत्ति जताई थी और समझौते का रास्ता अपनाया था, जिसके बाद देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि सामाजिक सद्भाव की आड़ में तुष्टीकरण की राजनीति की गई और जिन्ना के विचारों को समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि वंदे मातरम ने करोड़ों भारतीयों को यह एहसास दिलाया कि आजादी की लड़ाई किसी जमीन के टुकड़े या सत्ता के सिंहासन के लिए नहीं, बल्कि हजारों वर्ष पुरानी गौरवशाली संस्कृति के पुनर्जन्म और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के संकल्प की लड़ाई थी। किसी राष्ट्र का चरित्र चुनौतियों के समय ही उजागर होता है।”