Movie prime

राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप, कहा- मोदी-शाह के इशारों पर काम कर रहे, रिमोट से चलने...

 
Rahul Gandhi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह भाजपा के “कंट्रोल” में हैं और आने वाले समय में बिहार में उनकी सरकार दोबारा नहीं बनने वाली है।

राहुल गांधी ने औरंगाबाद व कुटुंबा की जनसभाओं में कहा, नीतीश जी अब रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। जैसे टीवी का चैनल रिमोट से बदला जाता है, वैसे ही मोदी जी और अमित शाह, नीतीश जी का चैनल बदलते हैं। नीतीश जी वही करते हैं, जो ये दोनों नेता चाहते हैं।

वोट चोरी से जीतना चाहती है भाजपा

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी और शाह को मालूम है कि वे बिहार में जनता का समर्थन खो चुके हैं, इसलिए वे वोट चोरी की कोशिश करेंगे। लेकिन बिहार की जनता इस बार उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी।

कांग्रेस नेता ने जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने वोट की हिफाजत करें।

शिक्षा और पलायन पर बोले राहुल गांधी

बिहार की स्थिति पर चिंता जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक समय था जब चीन और जापान के छात्र बिहार पढ़ने आते थे, लेकिन आज के हालात में यहां के युवा रोजगार के बजाय पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा ने नीतीश जी को दबाकर रखा है, अब बिहार में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है, काम खत्म हो चुका है।

राहुल ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो नालंदा में विश्व स्तर का विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे बिहार फिर से शिक्षा का केंद्र बन सके।

स्वास्थ्य व्यवस्था और युवाओं की स्थिति पर हमला

राहुल गांधी ने बिहार के स्वास्थ्य ढांचे पर सवाल उठाते हुए कहा, “बिहार के लोग इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाते हैं, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि अगर बिहार के अस्पताल में भर्ती हुए तो जान चली जाएगी।

उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी सरकार को घेरा। कहा, “इस योजना में न तो युवाओं को पेंशन मिलेगी और न ही शहीद होने पर मुआवजा। यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

मोदी पर कटाक्ष: छठ पूजा पर बना ड्रामा

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी छठ पूजा पर यमुना में स्नान करने वाले थे, उनके लिए साफ पानी का पाइप लगाया गया था, लेकिन जब मीडिया ने इसका खुलासा कर दिया तो उन्होंने नहाने से मना कर दिया। यह सब बिहार की जनता को धोखा देने के लिए ड्रामा था।

‘भारत जोड़ो’ बनाम ‘नफरत की राजनीति’

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और शाह देश में नफरत फैलाने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि “भारत जोड़ो” अभियान का उद्देश्य देश को जोड़ना है, बांटना नहीं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे संविधान की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एकजुट रहें।