Movie prime

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जीविका दीदियों को मिलेगी स्थायी नौकरी, 5 लाख तक बीमा

 
Tejashwi Yadav
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव से पहले कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी नौकरी दी जाएगी, मासिक वेतन ₹30,000 होगा और उनके द्वारा लिए गए लोन के ब्याज माफ किए जाएंगे। इसके अलावा, हर जीविका दीदी के लिए ₹5 लाख तक का बीमा करवाया जाएगा।

तेजस्वी ने बोला डबल इंजन सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार कमाई, दवाई और सिंचाई के मामले में पूरी तरह फेल रही है। गरीबी, पलायन और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं।

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी घोषणाओं की सरकार ने नकल की, जैसे कि ‘माई बहिन मान’ योजना के ऐलान के बाद महिलाओं को ₹10,000 के रूप में दिया गया। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी का शोषण सरकार में सबसे ज्यादा हुआ है।

हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी

तेजस्वी ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर कानून और अधिनियम बनाए जाएंगे, ताकि हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जा सके। ‘माई बहिन मान’ योजना के तहत प्रत्येक महिला को ₹2,500 दिए जाएंगे और यह कोई लोन नहीं होगा।

‘MAA’ योजना लाएंगे तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मी स्थायी होंगे। लंबे समय से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण झेल रहे संविदाकर्मी अब एक साथ स्थायी किए जाएंगे।

उन्होंने नई योजना का नाम ‘MAA’ योजना बताया:

  • M – मकान

  • A – अन्न

  • A – आमदनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा, तेजस्वी को प्रमाण देने की जरूरत नहीं, जो तेजस्वी कहता है वह करता है।"