निमंत्रण के बाद भी चूड़ा-दही भोज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, बोले तेजप्रताप- शायद उन्हें जयचंदों ने...
दही-चूड़ा भोज के मौके पर तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के शामिल न होने पर तंज कसते हुए कहा कि वह नहीं आए, शायद उन्हें “जयचंद ने घेर रखा होगा।” उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू यादव का आ जाना ही उनके लिए सबसे बड़ी बात है। “पिता का आशीर्वाद मिल गया, उससे बड़ा कुछ नहीं,” उन्होंने कहा।
तेजप्रताप ने बताया कि 13 जनवरी को वह खुद तेजस्वी यादव को निमंत्रण देने गए थे। दही-चूड़ा भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कार्ड भेजा गया था। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई लोग कार्यक्रम में आए और आशीर्वाद दिया।
बीजेपी सहित कई दलों से मिल रहे ऑफर का दावा
तेजप्रताप यादव ने यह भी दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित कई राजनीतिक दलों से ऑफर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे क्या करना है, इसका फैसला वह खुद करेंगे। उनका कहना है कि जो भी दल बिहार के हित में और जनता के लिए काम करेगा, जनशक्ति जनता दल उसका साथ देगा।
MLC चुनाव और अन्य राज्यों में भी उतरेगी पार्टी
तेजप्रताप यादव ने आगे बताया कि उनकी पार्टी इस साल बिहार में होने वाले विधान परिषद (MLC) चुनाव में हिस्सा लेगी। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी जनशक्ति जनता दल उम्मीदवार उतारेगी।
गौरतलब है कि आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल का गठन किया था। इसी पार्टी के टिकट पर उन्होंने महुआ सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल सकी।
