Movie prime

15 अगस्त 2027 को देश मिलेगी पहली बुलेट ट्रेन की सौगात,रेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा

 
15 अगस्त 2027 को देश मिलेगी पहली बुलेट ट्रेन की सौगात,रेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वाकांक्षी ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर नए साल पर बड़ी घोषणा की गई है। देश की रेल व्यवस्था को नई रफ्तार देने वाले इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट समयसीमा तय कर दी है। रेल मंत्री ने बताया कि भारत को उसकी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को मिल जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बुलेट ट्रेन का टिकट खरीद लीजिए, अगले साल बुलेट ट्रेन भी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और तय समय में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पीएम मोदी ने किया था बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण

इससे पहले 16 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया था। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से संवाद किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बुलेट ट्रेन भारत की पहचान बनेगी और यह उपलब्धि सरकार, कर्मचारियों और देशवासियों की सामूहिक सफलता है।

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) लगभग 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें 352 किलोमीटर गुजरात एवं दादरा और नगर हवेली तथा 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है। यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

85 प्रतिशत कॉरिडोर पुलों पर तैयार

बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा पुलों पर बनाया जा रहा है। अब तक लगभग 326 किलोमीटर पुल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं 25 में से 17 प्रमुख पुलों का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है।