Movie prime

BMC चुनाव से पहले ठाकरे बंधुओं का मास्टर स्ट्रोक! क्या साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे

 
Thakre
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Mumbai : महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव से पहले ठाकरे बंधुओं ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे चुनावी नामांकन से ठीक एक दिन पहले औपचारिक रूप से साथ आने का ऐलान कर सकते हैं।बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में 22 दिसंबर या 23 दिसंबर की सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
बड़ी रैली के जरिए होगा गठबंधन का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, मनसे और शिवसेना (यूबीटी) एक बड़ी रैली के माध्यम से गठबंधन की घोषणा कर सकती हैं। इस रणनीति के पीछे मकसद यह है कि दोनों दलों के असंतुष्ट उम्मीदवार ऐन मौके पर बीजेपी या एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल न हो सकें। इसे बीजेपी और शिंदे गुट के खिलाफ ठाकरे बंधुओं का बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।
उम्मीदवारों को सीधे बुलाकर दिया जाएगा एबी फॉर्म
जानकारी के अनुसार, संभावित उम्मीदवारों को सीधे फोन कर बुलाया जाएगा और उन्हें एबी फॉर्म सौंपे जाएंगे। चुनाव से ठीक पहले उम्मीदवारों के पाला बदलने की आशंका को देखते हुए यह रणनीति अपनाई जा रही है, ताकि आखिरी समय में किसी तरह की टूट-फूट न हो।
16 जनवरी को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग पहले ही बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर चुका है। राज्य में 15 जनवरी को नगर निगम और नगर पालिकाओं के लिए मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।