Movie prime

UP में 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का रास्ता साफ, लिखित परीक्षा से होगी शुरुआत

 
 UP में 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का रास्ता साफ, लिखित परीक्षा से होगी शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग के तहत 45 हजार से अधिक रिक्त पदों पर स्वयंसेवकों की भर्ती प्रक्रिया अब सुचारु रूप से आगे बढ़ सकेगी। शासन ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है और भर्ती गाइडलाइन को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण कदम से बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है। बोर्ड को एनरोलमेंट (पंजीकरण) की व्यवस्था करनी होगी। जिलों से रिक्त पदों के प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का एनरोलमेंट किया जाएगा, जिसके उपरांत लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।

आयु सीमा निर्धारित 

शासनादेश के अनुसार, होमगार्ड स्वयंसेवक पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है। प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके पश्चात शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की जाएगी। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जाएगी।