Movie prime

जिस पति ने पढ़ा-लिखाकर बनाया सब-इंस्पेक्टर, उसी से पत्नी लेना चाहती है तलाक, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप 

 
ूोतोक
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक हैरान करने वाला तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक मंदिर के पुजारी की पत्नी ने अपने पति के पेशे और पहनावे को तलाक की वजह बताया है। खास बात यह है कि पत्नी का हाल ही में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर चयन हुआ है, जिसके बाद उसने कोर्ट में अलग होने की अर्जी दाखिल की।

कोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, महिला का कहना है कि अधिकारी बनने के बाद उसे अपने पति का धोती-कुरता पहनना, शिखा (चोटी) रखना और पुजारी के रूप में काम करना सामाजिक तौर पर शर्मिंदगी का कारण लगने लगा है। इसी मानसिक दबाव का हवाला देते हुए उसने वैवाहिक संबंध खत्म करने की मांग की है।

पति का दावा: पढ़ाया-लिखाया, अब मांग रही तलाक

वहीं, पति ने कोर्ट में अलग ही कहानी रखी है। उसका कहना है कि उसने अपनी जमा-पूंजी खर्च कर पत्नी की पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी करवाई। कोचिंग, ट्रेनिंग और परीक्षाओं तक का पूरा खर्च उसने खुद उठाया, ताकि पत्नी अपने सपनों को पूरा कर सके।

दंपति की शादी को करीब तीन-चार साल हो चुके हैं। पति का आरोप है कि जैसे ही पत्नी का पुलिस में चयन हुआ, उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया और उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी। अब वही पत्नी तलाक की मांग कर रही है।

कोर्ट में विचाराधीन है मामला

फिलहाल यह मामला भोपाल फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलों को सुन रहा है और आगे की सुनवाई में फैसला लिया जाएगा। यह मामला समाज में पेशे, पहचान और रिश्तों के बदलते समीकरणों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।