26 दिसंबर से ट्रेन का सफर महंगा: लंबी दूरी वाले यात्रियों की जेब पर असर, छोटी दूरी पर राहत
नई दिल्ली I भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। 26 दिसंबर 2025 से ट्रेनों के किराए में बदलाव लागू हो जाएगा। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं पर लागू होगी, जबकि छोटी दूरी और रोजमर्रा के यात्रियों को राहत दी गई है। रेलवे का कहना है कि इस कदम से संसाधनों में सुधार होगा और परिचालन लागत को संतुलित करने में मदद मिलेगी।
कितनी बढ़ोतरी होगी?
- साधारण श्रेणी (ऑर्डिनरी क्लास): 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त।
- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणी: प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी।
उदाहरण:
- 1000 किलोमीटर की दूरी पर नॉन-एसी ट्रेन में करीब 10-20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
- प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, वंदे भारत या संपूरण क्रांति एक्सप्रेस में लगभग 20 रुपये ज्यादा।
यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन लंबी दूरी के नियमित यात्रियों पर थोड़ा असर पड़ेगा। रेलवे के अनुमान के मुताबिक, इस बदलाव से वित्तीय वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
इन यात्रियों को मिलेगी राहत
- 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं।
- लोकल/सबअर्बन ट्रेनें और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं।
- रोजाना ऑफिस, पढ़ाई या छोटे शहरों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों की जेब सुरक्षित रहेगी।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला आम यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। पिछले दशक में नेटवर्क का विस्तार, सुरक्षा उपाय और कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से खर्च बढ़ा है, जिसे संतुलित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
