Movie prime

आंध्र प्रदेश में टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग, दो कोच जलकर खाक, एक यात्री की मौत

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटानगर से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। यलमंचिली के पास चलती ट्रेन के दो कोचों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो कोच पूरी तरह जल गए और एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है।

बी2 और एम1 कोच में लगी आग


प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग बी2 और एम1 कोच में लगी थी। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान एक कोच से एक शव बरामद हुआ। अनाकापल्ली के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत हुई है, हालांकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

समय रहते रोकी गई ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग की शुरुआत बी1 कोच से हुई थी। लोको पायलट ने ट्रेन से धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत ट्रेन को यलमंचिली स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद यात्रियों को उतारकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

दमकल ने पाया आग पर काबू

एहतियात के तौर पर रेलवे कर्मचारियों ने बी1, बी2 और एम1 कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। हादसे में बी2 और एम1 कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए। मौके पर परवाड़ा डीएसपी विष्णु स्वरूप और एनटीआर टीम ने राहत कार्य संभाला। दमकल विभाग की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

रेलवे प्रशासन ने इस हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कार्रवाई जारी है।