Movie prime

उदयपुर गैंगरेप कांड: आईटी कंपनी के CEO सहित 3 गिरफ्तार, चलती कार में वारदात डैशकैम में कैद

 
उदयपुर गैंगरेप कांड: आईटी कंपनी के CEO सहित 3 गिरफ्तार, चलती कार में वारदात डैशकैम में कैद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक सनसनीखेज गैंगरेप मामले ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। एक निजी आईटी कंपनी जीकेएम आईटी प्राइवेट लिमिटेड की महिला मैनेजर ने कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, महिला एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा सिरोही और उसके पति गौरव सिरोही पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुई ऑडियो-वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

घटना 20 दिसंबर की रात की है। सीईओ जितेश सिसोदिया ने शोभागपुरा स्थित एक होटल में अपना जन्मदिन और न्यू ईयर पार्टी आयोजित की थी। पार्टी रात 9 बजे शुरू हुई और देर रात डेढ़ बजे तक चली। इसमें पीड़िता सहित कंपनी के कई कर्मचारी शामिल हुए और सभी ने शराब का सेवन किया। ज्यादा शराब पीने से पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद जितेश, शिल्पा और गौरव ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की।

पीड़िता की कार में गौरव ड्राइविंग कर रहा था, जबकि पीछे की सीट पर शिल्पा, जितेश और पीड़िता बैठे थे। रास्ते में कार एक दुकान पर रोकी गई, जहां आरोपियों ने सिगरेट जैसी कोई नशीली वस्तु खरीदी और पीड़िता को भी दी। इसका सेवन करने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। आरोप है कि इसी दौरान तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात करीब तीन घंटे तक चली।

होश आने पर पीड़िता ने अपने शरीर पर चोट के निशान देखे और कुछ जेवर, मोजे तथा अंडरगारमेंट्स गायब पाए। उसे शक हुआ तो उसने कार का डैशकैम चेक किया। इसमें पूरी वारदात और आरोपियों की बातचीत रिकॉर्ड हो चुकी थी। इस सबूत के साथ पीड़िता 23 दिसंबर को पुलिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें मिलीं, जो दुष्कर्म की पुष्टि करती हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जांच अतिरिक्त एसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है। डैशकैम की रिकॉर्डिंग जांच का प्रमुख सबूत है।

आरोपी जितेश सिसोदिया उदयपुर के पॉश स्काई मरीना अपार्टमेंट में रहते हैं और आईआईटी दिल्ली से पढ़े हुए हैं। कंपनी खुद को महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल बताती थी, लेकिन यह घटना कॉरपोरेट जगत में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से निष्पक्ष जांच कर रही है।