Movie prime

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने राहुल गांधी से की मुलाकात, बोली– हमें सिर्फ न्याय चाहिए, पीएम से भी...

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता और उनकी मां ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर हुई। जर्मनी यात्रा से लौटने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने पीड़िता से मुलाकात कर उनकी बात सुनी और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
मुलाकात के दौरान पीड़िता ने कहा कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए और इसके लिए वे हर स्तर पर अपनी बात रखेंगी। पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा है, ताकि अपनी पीड़ा और मांग सीधे उनके सामने रख सकें।

हाईकोर्ट के फैसले से नाराजगी

उन्नाव मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद पीड़िता और उनकी मां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। सेंगर ने अपनी दोषसिद्धि और सजा को चुनौती दी है, जिस पर अंतिम फैसले तक उन्हें जमानत पर रिहा रखा गया है। इसी फैसले के खिलाफ पीड़िता का आक्रोश सामने आया है।

राहुल गांधी ने पहले भी उठाई आवाज

राहुल गांधी ने इस मामले में पहले भी पीड़िता के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने इंडिया गेट से पीड़िता और प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने को गलत बताया था। राहुल ने लिखा था कि एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है और अपराधी को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक है।

उन्होंने आगे कहा था कि जब पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो और वह डर के साए में जी रही हो, तब अपराधियों को राहत मिलना न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाना अधिकार है और पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए।

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पीड़िता को उम्मीद है कि उनकी आवाज और मजबूत होगी और उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।