UP ने भरी विकास की उड़ान,अप्रैल से अगस्त तक हवाई यात्रियों में 14.6% की बढ़ोतरी दर्ज
Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में UP अब सिर्फ सड़कों पर नहीं, बल्कि आसमान में भी विकास की नई उड़ान भर रहा है। राज्य की हवाई कनेक्टिविटी और यात्रियों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है, जिससे UP अब देश की “हवाई ग्रोथ स्टोरी” में एक अहम किरदार बन चुका है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में 14.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 60.02 लाख यात्रियों ने उत्तर प्रदेश से हवाई यात्रा की, जिससे देश के कुल हवाई यातायात में यूपी की हिस्सेदारी 3.52% तक पहुंच गई। यानी अब हर 30 में से एक हवाई यात्री उत्तर प्रदेश से उड़ान भर रहा है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह आंकड़े सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “कनेक्टेड यूपी, समृद्ध यूपी” विजन का प्रमाण हैं। योगी सरकार का उद्देश्य हर जिले को हवाई नेटवर्क से जोड़ना है ताकि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों में तेजी आए। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होते ही यूपी की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी, जिससे पड़ोसी राज्यों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

वर्ष 2016-17 में जहां 59.97 लाख यात्री यूपी के हवाई अड्डों से सफर करते थे, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 142.28 लाख हो गई है। कोविड के दौरान यह संख्या गिरकर 48.35 लाख रह गई थी, लेकिन यूपी ने सबसे तेज रिकवरी दर्ज की। केवल दो वर्षों में यात्री संख्या दोगुनी हो गई — जो राज्य की मजबूत एविएशन नीति और प्रबंधन को दर्शाता है।
राज्य के कई शहरों ने यात्री वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई —
- वाराणसी में 34.4% की वृद्धि
- प्रयागराज में 76.4% की वृद्धि
- गोरखपुर में 27.6% की वृद्धि
- कानपुर में 13.3% की वृद्धि
अयोध्या एयरपोर्ट पर तो यात्रियों की संख्या 2 लाख से बढ़कर 11 लाख पार पहुंच गई, जिससे यह उत्तर भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते टर्मिनल्स में शामिल हो गया।

एयर कार्गो में भी जबरदस्त इज़ाफ़ा
- केवल यात्री ही नहीं, यूपी अब व्यापार और निर्यात का हवाई केंद्र भी बन रहा है।
- 2016-17 से 2024-25 के बीच एयर कार्गो में 19.1% CAGR की वृद्धि दर्ज हुई।
- लखनऊ एयरपोर्ट ने इस वर्ष 22,099 मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया।
- वाराणसी में 27.7% और प्रयागराज में 50% की वृद्धि दर्ज हुई।
- कानपुर में 165% और आगरा में 247% की रिकॉर्ड ग्रोथ रही।
राज्य के सिविल एविएशन निदेशक ईशान प्रताप सिंह ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी सिर्फ परिवहन नहीं, बल्कि रोजगार, निवेश और पर्यटन की नई शक्ति है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या, कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट का विकास यूपी को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा एविएशन हब बना रहा है।
