Movie prime

UP: बहराइच में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 22 लोग लापता; तलाश जारी

 
UP
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव पर सवार भरथापुर गांव के लोग लखीमपुर खीरी के खैरटिया बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। हादसे में 26 लोग सवार थे, जिनमें से चार तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि 22 अभी लापता हैं। बचाव और तलाशी अभियान जारी है।

घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में अचानक तेज बहाव आने से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। भरथापुर गांव घने जंगल और नदी के पार होने के कारण स्थानीय लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नाव से ही खैरटिया बाजार आते-जाते हैं।

सुरक्षित निकले लोगों में लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं। लापता व्यक्तियों में नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल के अलावा गांव के अन्य निवासी और कुछ मेहमान भी हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने से नदी में पानी का तेज बहाव बढ़ गया, जो हादसे की मुख्य वजह बना। स्थानीय लोग खुद तलाश में जुटे हैं, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव बाधा बन रहे हैं।

सूचना मिलते ही एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल, तहसीलदार और थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी रवाना की गई हैं। तलाशी अभियान रातभर जारी रहेगा।