सुप्रीम कोर्ट के फैसले से Vodafone Idea को मिली बड़ी राहत, शेयरों में 9% की छलांग
New Delhi : टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत उछलकर ₹10.52 तक पहुंच गए, जो पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है। यह उछाल अदालत द्वारा AGR (Adjusted Gross Revenue) से जुड़ी नई डिमांड पर सरकार से पुनर्विचार की अनुमति दिए जाने के बाद आया।

सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया को राहत देते हुए कहा कि 2016-17 के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा जारी ₹5,606 करोड़ की AGR डिमांड पर दोबारा विचार किया जा सकता है। कंपनी ने दलील दी थी कि AGR से जुड़ी देनदारियां पहले ही 2019 के कोर्ट आदेश के तहत तय हो चुकी हैं, इसलिए नई डिमांड अनुचित है। अदालत ने माना कि यह मामला नीति से जुड़ा है और DoT को पुनर्विचार की छूट दी।
AGR यानी समायोजित सकल राजस्व वह आय होती है जिस पर टेलीकॉम कंपनियां सरकार को लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम चार्ज देती हैं। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि AGR में गैर-टेलीकॉम आय भी शामिल होगी, जिससे वोडाफोन आइडिया और एयरटेल जैसी कंपनियों पर हजारों करोड़ का बकाया बन गया। 2020 में कोर्ट ने कंपनियों को ₹93,520 करोड़ का भुगतान 10 साल की किस्तों में करने की अनुमति दी थी।

हालांकि, वोडाफोन आइडिया ने 2016–17 के आंकड़ों को गलत बताते हुए पुनर्विचार की मांग की थी, जिसे अब अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इस फैसले के बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया। NSE पर कंपनी का शेयर लगभग 11% तक बढ़कर ₹10.52 पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, इस राहत से कंपनी को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और नए निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।
