संसद शीतकालीन सत्र समाप्त: सत्ता-विपक्ष की 'चाय पर चर्चा', पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और विपक्ष साथ आए नजर
नई दिल्ली I संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। हंगामेदार सत्र के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में एक पारंपरिक चाय बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता एक साथ चाय की चुस्कियां लेते नजर आए। इस अनौपचारिक मुलाकात में सौहार्दपूर्ण माहौल दिखा और कई जगह ठहाके गूंजे।
बैठक में समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले सहित कई सांसद मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, करीब 20 मिनट चली इस चर्चा में वायनाड को लेकर पीएम मोदी और प्रियंका गांधी के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। प्रियंका ने वायनाड की एक जड़ी-बूटी का जिक्र किया, जिससे एलर्जी नहीं होती, इस पर पीएम मोदी और राजनाथ सिंह मुस्कुराते नजर आए।
सांसदों ने नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल बनाने का सुझाव दिया। इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह तो रिटायरमेंट के बाद के लिए है, अभी सभी को बहुत सेवा करनी बाकी है। इस चुटकी पर बैठक में ठहाके गूंज उठे। सत्र की छोटी अवधि पर भी चर्चा हुई, पीएम ने कहा कि छोटा सत्र होने से नारेबाजी कम हुई और विपक्ष के गलों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ा।
पिछले मानसून सत्र में विपक्ष ने ऐसी बैठक का बहिष्कार किया था, जिसमें राहुल गांधी ने हिस्सा नहीं लिया था। इस बार प्रियंका गांधी की मौजूदगी को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वायनाड के मुद्दों पर समय मांगा था। गडकरी ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया और भोजन भी करवाया।
सत्र के आंकड़े: लोकसभा में 15 बैठकें हुईं, जो कुल 92 घंटे 23 मिनट चलीं। उत्पादकता 111 प्रतिशत रही। 10 सरकारी विधेयक पेश हुए और 8 विधेयक पारित हुए, जिनमें विवादास्पद VB-G RAM G बिल भी शामिल है।
