Varanasi : नवरात्रि (Navratri 2025) के नजदीक आते ही इंग्लिशिया लाइन फूल मंडी मार्केट में मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते फूलों और मालाओं की कीमतें आसमान छू (Flower prices surge) रही हैं। गेंदा से लेकर गुड़हल, गुलाब और कलम तक, सभी फूलों की मालाओं के दाम बढ़ गए हैं, जिससे खरीदारों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। हालांकि, कीमतों में इस बढ़ोतरी ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है, जो इस त्योहारी सीजन के मुनाफे का फायदा उठा रहे हैं।

फूल व्यापारी राजेश सैनी ने बताया कि नवरात्रि से पहले फूलों के दाम महंगे हो गए हैं। गेंदे की माला ₹2200 से ₹2500 प्रति सैकड़ा, छोटी माला ₹700 से ₹800 प्रति सैकड़ा, बेला माला ₹600 से ₹700 प्रति सैकड़ा और गुड़हल की माला ₹1000 से ₹1200 प्रति सैकड़ा के भाव से बिक रही है। गुलाब और कलम के फूल, जो देवी की पूजा में खास तौर पर इस्तेमाल होते हैं, उनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
माला व्यापारी ने बताया कि मंडी में मोहनसराय, मिल्कीचक, बाबतपुर, चांदमारी, पंचक्रोशी और गौरा जैसे इलाकों से किसान फूल लाते हैं। यहां से मालाएं गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, प्रयागराज और बिहार के पटना तक भेजी जाती हैं। खास तौर पर प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान चार-चार डीसीएम ट्रक मालाओं की आपूर्ति के लिए भेजे गए थे।

किसानों का भी कहना है कि बाजार की स्थिति उनके लिए फायदेमंद(Farmers benefit Navratri) है। किसान जियालाल पटेल ने कहा कि गेंदे के दाम इस बार काफी अच्छे हैं। वहीं, संकेट पटेल ने बताया कि इस बार मालाओं का रेट शानदार है, और हमें अच्छी कीमत मिल रही है।
नवरात्रि 2025 के चलते फूलों की मांग बढ़ने से इंग्लिशिया फूल मंडी मार्केट में चहल-पहल बनी हुई है। जहां उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ रही हैं, वहीं किसानों के लिए यह त्योहारी सीजन आर्थिक लाभ का मौका लेकर आया है।
