Neha Singh Rathore : लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने तीखे सवालों और सामाजिक-राजनीतिक टिप्पणियों के लिए मशहूर नेहा ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। हाल ही में उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें पीएम पर की गई एक टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई गई है। नेहा ने भी पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने साफ कहा — “जब खुद 400 सीटें नहीं जीत पाए, तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज करवा दीं।”
मैं डरने वाली नहीं हूं- Neha Singh Rathore
वीडियो में नेहा (Neha Singh Rathore) ने सीधे शब्दों में कहा, “हर-हर महादेव मोदी जी, मैं आपसे डरती नहीं और न देश के किसी नागरिक को आपसे डरना चाहिए। यह बात उसी दिन तय हो गई थी जब देश में संविधान लागू हुआ था। आप चाहें तो मेरे खिलाफ 400 नहीं, 4 लाख एफआईआर करवा दीजिए, लेकिन मैं न सवाल पूछना छोड़ूंगी, न आवाज़ उठाना बंद करूंगी।”
उन्होंने आगे कहा कि ये एफआईआर उनके लिए लोकतंत्र की लड़ाई में मिले पदक हैं और जनता भी अब सच्चाई को समझ रही है।
“बनारस मेरा घर है, मैं यहीं पली-बढ़ी हूं”
नेहा सिंह राठौर ने बनारस और कबीर की परंपरा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बनारस कबीर की धरती है और कबीर कभी किसी से नहीं डरे। मैं भी कबीर की शिष्या हूं, इसलिए डरना मेरे स्वभाव में नहीं है।”
उन्होंने कहा, “आप कहते हैं कि आपको गंगा मां ने बुलाया, लेकिन हकीकत ये है कि बनारस आपकी राजनीतिक ज़रूरत को पूरा करता है। मैं यहीं पैदा हुई हूं, गंगा के घाटों पर खेली हूं। आप तो यहां मेहमान हैं, लेकिन बनारस मेरा घर है।”
“जनता सवाल पूछेगी तो क्या पूरे बनारस पर FIR कराएंगे?”
नेहा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “बनारस की जनता कुछ समय के लिए भटक सकती है, लेकिन यहां के लोग कबीर की परंपरा के हैं — सवाल ज़रूर पूछेंगे। क्या तब आप पूरे बनारस पर FIR कराएंगे?”
उन्होंने कहा, “आप जनता के मालिक नहीं, सेवक हैं। बेटियों पर सख्ती दिखाना बंद कीजिए। खुद 400 सीटें नहीं ला सके, तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें क्यों?”